Breaking

योगी सरकार के खिलाफ SP का हल्ला बोल

लखनऊ समाजवादी पार्टी ने उन्नाव कांड, के खिलाफ मुकदमों को मुद्दा बनाकर शुक्रवार को पूरे प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया। एसपी का आरोप है कि कई जिलों में कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने बेवजह लाठीचार्ज कर दुर्व्यवहार किया। एसपी के मुताबिक, अमरोहा, अलीगढ़, गोरखपुर में पुलिस-प्रशासन ने दे रहे लोगों से अभद्रता की। जिला प्रशासन के निर्देश पर पुलिस ने धरनास्थल से टेंट उखाड़ दिए, माइक छीन कर दरियां भी हटा दीं। गोरखपुर में पुलिस ने लाठीचार्ज किया। हजारों कार्यकर्ता गिरफ्तार किए जाने का भी एसपी ने दावा किया। इटावा में रामगोपाल यादव, बलिया में नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी, फतेहपुर में प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, लखीमपुर में सांसद रवि वर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने धरना दिया। रामपुर में विधायक अब्दुल्ला आजम खान के साथ संभल के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क, मुरादाबाद के सांसद एसटी हसन, राज्यसभा सांसद विशम्भर प्रसाद निषाद, जावेद अली और नसीर खां धरने में शामिल हुए। आगरा में पूर्व सांसद रामजी लाल सुमन, झांसी में सांसद चन्द्रपाल सिंह, आजमगढ़ में राष्ट्रीय महासचिव बलराम यादव, बदायूं में पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव, फिरोजाबाद में पूर्व सांसद अक्षय यादव, मैनपुरी में पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव और बाराबंकी में पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप के नेतृत्व में धरना दिया गया। राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि एसपी के शांतिपूर्ण धरना पर पुलिस के अकारण बल प्रयोग से साबित हो गया है कि बीजेपी सरकार जनता और विपक्ष की आवाज को कुचलना चाहती है।


from Lucknow News, Lucknow News in Hindi, लखनऊ समाचार (न्यूज़) | Navbharat Times https://ift.tt/2YWKvLF

No comments:

Powered by Blogger.