Breaking

हाईटेंशन लाइन पर गिरा पेड़, 16 घंटे बिजली गुल

लखनऊ के कारण राजधानी लखनऊ में गुरुवार रात से शुक्रवार दोपहर तक राजधानी के कई इलाकों की बत्ती गुल रही। एफसीआई उपकेंद्र की आपूर्ति बंद होने से 16 घंटे तक दर्जनभर इलाकों में लोगों को संकट का सामना करना पड़ा। इससे नाराज स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन भी किया। वहीं, ओल्ड राजाजीपुरम में ट्रांसफॉर्मर में आई खराबी से पूरी रात क्षेत्र में अंधेरा छाया रहा। इसके अलावा ट्रिपिंग के चलते यूनिवर्सिटी उपकेंद्र और इक्का स्टैंड उपकेंद्रों से संबंधित क्षेत्रों में होने वाली आपूर्ति भी प्रभावित रही। मोहान रोड पर गुरुवार रात तेज हवा के कारण पेड़ गिरने से 33 केवीए क्षतिग्रस्त हो गई। इससे एफसीआई उपकेंद्र की आपूर्ति बंद हो गई। इस कारण बादरखेड़ा, चौधरीखेड़ा, बुद्धेश्वर, मायापुरी कॉलोनी, नाजिम नगर में रात 11 बजे से शुक्रवार दोपहर तीन बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रही। इससे नाराज लोगों ने बादरखेड़ा में प्रदर्शन भी किया। बुद्धेश्वर निवासी झबुल गुप्ता ने बताया कि 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक बिजली न आने से लोगों को सुबह पानी के लिए भी दिक्कत हुई। दोपहर दो बजे काकोरी उपकेंद्र की 33 केवीए केबल में बेहटा और खुर्रमपुर गांव के पास फॉल्ट आने से ईंटगांव और नारायणपुर फीडर संबंधित दो दर्जन से ज्यादा गांव की आपूर्ति शाम सात बजे तक ठप रही। राजाजीपुरम ओल्ड में 400 केवीए ट्रांसफॉर्मर में गुरुवार रात आई तकनीकी से पूरे इलाके में रातभर अंधेरा छाया रहा। इधर, ट्रिपिंग की वजह से इक्का स्टैंड और यूनिवर्सिटी उपकेंद्र से दोपहर एक बजे से घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रही। इस वजह से बाबूगंज, डालीगंज सहित आएसपीस इलाकों में लोगों को बिजली संकट झेलना पड़ा।


from Lucknow News, Lucknow News in Hindi, लखनऊ समाचार (न्यूज़) | Navbharat Times https://ift.tt/2KqKBal

No comments:

Powered by Blogger.