बीबीएयू में दलित छात्रा पर युवक ने फेंका तेजाब
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/70746529/photo-70746529.jpg)
लखनऊ में सिरफिरे आशिक ने सोमवार रात बीबीए एलएलबी प्रथम वर्ष की दलित छात्रा पर फेंक दिया। छात्रा पीछे हटी, लेकिन तेजाब के छींटे पैरों पर पड़ गए। गाजीपुर निवासी युवती ने इसी साल बीबीएयू में बीबीए एलएलबी में प्रवेश लिया है। वह हॉस्टल में रह रही है। प्रॉक्टर प्रो. रामचन्द्रा के मुताबिक, छात्रा किसी काम से सोमवार को कैम्पस से बाहर गई थी। रात को लौट रही थी। कैम्पस में वीसी आवास के पास गेट नम्बर-2 से कुछ दूर गोमतीनगर निवासी प्रॉपर्टी डीलर विशाल उपाध्याय ने उसे रोक लिया। वह छात्रा से जबरन बात करने का दबाव बना रहा था। छात्रा ने विरोध किया। दोनों में नोकझोक होने लगी। आरोप है कि विशाल ने उसे पीटना शुरू कर दिया और विरोध पर तेजाब फेंक दिया। पीड़िता पीछे हटी, लेकिन तेजाब के छींटे उसके पैर पर गिरे, जिससे पैर जल गया। पीड़िता के शोर मचाने पर गार्ड व अन्य लोग दौड़े। इस पर आरोपित भागने लगा तो लोगों ने पीछा कर पकड़ लिया। बीबीएयू प्रशासन ने इस संबंध में आशियाना पुलिस को सूचना दी। कुछ देर में पुलिस पहुंच गई। आशियाना इंस्पेक्टर विश्वजीत सिंह के मुताबिक, आरोपित से पूछताछ की जा रही है। आरोपित विशाल मूलत: संतकबीर नगर निवासी है। वह कई दिनों से पीड़िता का पीछा कर रहा था।
from Lucknow News, Lucknow News in Hindi, लखनऊ समाचार (न्यूज़) | Navbharat Times https://ift.tt/2HfA13Z
No comments: