Breaking

सुबह से शाम ट्रैफिक जाम, जनता हलकान

लखनऊ शहर में सोमवार को कई इलाके दिन भर की चपेट में रहे। दरअसल, रविवार देर रात शुरू हुई बारिश सुबह करीब दस बजे थमी। इसके बाद सड़कों पर अचानक वाहनों का लोड बढ़ा तो सड़कें ट्रैफिक जाम से कराहने लगीं और कई इलाकों में शाम ढलने तक यही नौबत रही। कैसरबाग में तो दिन भर वाहन रेंगते रहे, जबकि अशोक मार्ग पर दोपहर में करीब दो किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा। जलभराव बनी मुसीबत चौक में इंटरनेट केबल डालने के लिए कई सड़कों के किनारे खोदाई की गई है। तेज बारिश से गड्ढे में जल भराव हो गया। चौक से बालागंज और नक्खास की ओर जाने वाले रोड पर कई गाड़ियों के पहिए गड्ढों में फंस गए। ऐसे में ये गाड़ियां कई घंटे तक नहीं हटवाई जा सकीं, जिससे दोनों सड़कों पर लंबा जाम लग गया। शॉर्टकट में बढ़ा ट्रैफिक लोड सुबह बारिश थमी तो पुराने शहर के लोग शहीद स्मारक के रास्ते हजरतगंज की ओर निकले। इस बीच अचानक फिर बारिश शुरु होने पर चौक चौराहे से कैसरबाग की ओर ट्रैफिक बढ़ गया। जब तक डायवर्जन करवाती, तब तक अमीनाबाद, नजीराबाद, लाटूश रोड और ओडियन सिनेमा रोड सहित आसपास के रास्तों पर जाम लग गया। स्कूल छूटे तो बढ़ा लोड सुबह से जाम लगने के बावजूद ट्रैफिक पुलिस ने कोई इंतजाम नहीं किया। हर तरफ से ज्यादातर गाड़ियां हजरतगंज की ओर आ रही थी। निशातगंज और चारबाग रोड पर पहले से जाम लगा था। इसी बीच स्कूलों की छुट्टी हुई तो हालात बदतर हो गए। बाहरी गाड़ियों से बढ़ी समस्या एएसपी ट्रैफिक पूर्णेंदु सिंह ने बताया कि सोमवार को बाहर से आने वाली गाड़ियों की संख्या बाकी दिनों के मुकाबले करीब दो गुना होती है। सुबह से बरसात और जलभराव की वजह से पहले से हालात खराब थे। ऐसे में गाड़ियों का लोड बढ़ने से स्थित और बिगड़ गई। इसके अलावा सड़कों पर भरा पानी निकालने के लिए पूरे दिन नगर निगम से संपर्क किया जाता रहा।


from Lucknow News, Lucknow News in Hindi, लखनऊ समाचार (न्यूज़) | Navbharat Times https://ift.tt/2KJpj8f

No comments:

Powered by Blogger.