![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnail/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2018/04/27//nehru-send-flight-for-chi.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन में दो दिन इन्फॉर्मल समिट पर हैं। इस समिट को लेकर रिश्ते मजबूत होने और तमाम मुद्दों का हल निकलने की उम्मीदें लगी हैं। दोनों देशों के मीठे होते रिश्तों के बीच इतिहास का एक किस्सा अभी याद करने लायक है। ये वो मौका था, जब देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने दिल्ली में एक समिट आयोजित की थी। उस वक्त चीन के पास अपने पीएम के लिए एयरक्राफ्ट तक नहीं था और उन्हें नेहरू ने फ्लाइट भेज बुलवाया था।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करेंfrom दैनिक भास्कर https://ift.tt/2KiuWbe
No comments: