![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnail/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2018/04/27//modi_1524846874.jpg)
पीएम मोदी दो दिन के चीन दौरे पर हैं। पीएम बनने के बाद ये चौथा मौका है जब मोदी चीन गए। चीन दौरे पर मोदी की जिनपिंग से पहली मुलाकात हुबई म्यूजियम में हुई। यहां जिनपिंग प्रोटोकॉल तोड़कर पहली बार किसी देश के नेता से मिले। दोनों नेताओं ने करीब 30 सेकंड तक गर्मजोशी से एक-दूसरे का अभिवादन किया। एजेंसी के मुताबिक, यहां बातचीत 30 मिनट तय की गई थी, लेकिन करीब 2 घंटे तक चली। पीएम मोदी ने म्यूजियम में चीन के 3600 साल पुरानी बेल बजाई। जिसके बाद मौजूद लोग तालियां बजाने लगे।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करेंfrom दैनिक भास्कर https://ift.tt/2KfoRfH
No comments: