Breaking

डेंगू के दो नए मरीज, केजीएमयू में हो रहा इलाज

लखनऊ शहर में के दो और मरीज सामने आए हैं। दोनों ही पुराने लखनऊ के हैं। एक वजीरगंज में रहने वाली युवती (30) में डेंगू की पुष्टि हुई है जबकि दूसरा मरीज (50) खदरा का रहने वाला है। दोनों का इलाज में चल रहा है। सीएमओ दफ्तर से मिली जानकारी के मुताबिक, खदरा निवासी मरीज को केजीएमयू में भर्ती किया गया है। सीएमओ नरेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि दोनों मरीजों की मॉनिटरिंग हो रही है। इस महीने अब तक डेंगू के कुल पांच मिल चुके हैं। पूरे साल की बात की जाए तो जनवरी से अब तक 48 लोगों को डेंगू हो चुका है। सीएमओ नरेंद्र कुमार अग्रवाल ने दावा किया कि जागरूकता की वजह से इस बार डेंगू के केसों में गिरावट आई है। इस साल डेंगू से कोई मौत नहीं हुई है। विभाग की ओर से लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें लोगों को डेंगू से बचने के तरीके बताए जा रहे हैं। विभाग की टीमें जगह-जगह निरीक्षण कर रही हैं। संस्थानों को सफाई के निर्देश भी दिए जा रहे हैं।


from Lucknow News, Lucknow News in Hindi, लखनऊ समाचार (न्यूज़) | Navbharat Times https://ift.tt/2MuVXg3

No comments:

Powered by Blogger.