Breaking

स्कूल पहुंची राज्यपाल, कहा घर ले जाने दें कुछ किताबें

लखनऊ राज्यपाल ने गुरुवार को राजभवन परिसर स्थित सत्य सांई बाबा जूनियर हाईस्कूल और प्राइमरी स्कूल का निरीक्षण किया। राज्यपाल सभी क्लास में भी गईं। बीएसए अमर कांत को निर्देशित किया कि प्रिंसिपल से समन्वय करके स्कूल को जरूरी किताबें, लाइब्रेरी और लैब की जरूरत पूरी करें। उन्‍होंने कहा कि बच्चों में किताब पढ़ने की रुचि बढ़े, इसके लिए स्कूल में रोज रीडिंग करवाई जाए। उनकी रुचि के अनुसार किताबें घर ले जाकर पढ़ने की भी सुविधा दें। बच्चे जब किताब वापस करें तो शिक्षक इसकी भी जानकारी लें कि बच्चों ने क्या पढ़ा? राज्‍यपाल आनंदीबेन ने बच्चों की किताबें कापियां भी देखीं। उनसे कविता, गीत, पहाड़े, अक्षर ज्ञान के बारे में पूछा। उन्होंने कहा कि बच्चों की कॉपियां नियमित जांची जाएं और पढ़ाई में कमजोर बच्चों पर विशेष ध्यान दें। ऐडमिशन और पढ़ाई के दौरान यह भी ध्यान रखें कि बाद में आने वाला बच्चा पढ़ाई में पिछड़ने न पाए। पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों के पोषण पर भी ध्यान दें, जिससे बच्चे कुपोषित न हों। अभिभावक से भी निरंतर संपर्क बनाए रखें। राज्यपाल ने छात्र-छात्राओं की उपस्थिति की जानकारी ली और शिक्षक क्या पढ़ाते हैं, यह भी छात्रों से पूछा। इस अवसर पर राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव हेमंत राव, डीएम कौशल राज शर्मा, प्रिंसिपल ऊषा आर्या सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।


from Lucknow News, Lucknow News in Hindi, लखनऊ समाचार (न्यूज़) | Navbharat Times https://ift.tt/2Kwv3B1

No comments:

Powered by Blogger.