Breaking

पड़ोसियों के ताने से तंग रेप पीड़िता ने की खुदकुशी

कानपुरयूपी में कानपुर के रायपुरवा क्षेत्र में कथित तौर पर पड़ोसियों के ताने से तंग पीड़िता ने शुक्रवार शाम आत्महत्या कर ली। वारदात से नाराज लोगों ने पुलिस के सामने लापरवाही का आरोप लगा हंगामा भी किया। पुलिस ने किसी तरह भीड़ को शांत किया। एसपी (पूर्वी) राजकुमार अग्रवाल के मुताबिक, दो दिन पहले पीड़िता के मैजिस्ट्रेट के सामने बयान लिए गए थे। इस मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। पुलिस को वारदात के 2 हफ्ते बाद सूचना दी गई थी। आरोप है कि 13 जुलाई को क्षेत्र के ही वासिफ, वसाफ और शम्मो छठवीं क्लास में पढ़ने वाली पीड़िता को बहलाकर अपने साथ ले गए और कथित तौर पर उसके साथ गैंगरेप किया। 14 जुलाई को वह घर लौटी। परिजनों को पूरी बात बताई तो वे पुलिस के पास पहुंचे, लेकिन पुलिस रिपोर्ट लिखने के बजाय उन्हें टरकाती रही। 27 जुलाई को रिपोर्ट लिखी गई, लेकिन उसकी उम्र का निर्धारण नहीं हो पा रहा था। काफी मशक्कत के बाद कागजों के आधार पर उसकी उम्र तय कर बीते बुधवार को उसके बयान दर्ज कराए गए। इसमें उसने ब्लीडिंग आदि की शिकायत नहीं की। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने पहली रिपोर्ट छेड़छाड़ की धाराओं में लिखी थी, जबकि पुलिस का दावा है कि रेप की रिपोर्ट लिखने में कोई कोताही नहीं की गई थी।


from UP News: यूपी न्यूज़, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार https://ift.tt/31rgeq0

No comments:

Powered by Blogger.