Breaking

ईडी के बुलाने पर फिर नहीं आए गायत्री प्रजापति के बेटे

लखनऊ खनन घोटाले में फंसे पूर्व मंत्री के बेटे अनिल और अनुराग प्रजापति दूसरे दिन भी ईडी दफ्तर नहीं पहुंचे। ईडी ने उन्हें नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाया था। ईडी दोनों को तीन बार नोटिस भेजकर बुलाने की औपचारिकता पूरी करेगा। अगर उसके बाद भी दोनों बयान दर्ज करवाने के लिए नहीं आए तो उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। दरअसल, खनन घोटाले में फंसे गायत्री प्रजापति के खिलाफ जांच के दौरान ईडी को पता चला कि एक दर्जन से ज्यादा फर्जी कंपनियों के जरिए बड़े पैमाने पर काली कमाई को सफेद करने का काम किया गया है। इनमें से ज्यादातर कंपनियां गायत्री के बेटों अनिल और अनुराग प्रजापति से जुड़ी पाई गई हैं। इसी को देखते हुए ईडी ने दोनों को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था। ईडी को आशंका है कि गायत्री और उसके करीबियों ने तमाम बेनामी संपत्तियों और कंपनियों में काली कमाई लगाई है। ईडी जल्द ही गायत्री और उसके करीबियों की संपत्तियों को अटैच करने की कार्रवाई शुरू कर सकता है।


from Lucknow News, Lucknow News in Hindi, लखनऊ समाचार (न्यूज़) | Navbharat Times https://ift.tt/2YF0fXB

No comments:

Powered by Blogger.