Breaking

मथुरा में गली-गली सजेगी श्रीकृष्ण की झांकी, जुटेंगे दुनियाभर के कलाकार

लखनऊ योगी सरकार इस बार मथुरा में कृष्ण जन्माष्टमी के आयोजन को ऐतिहासिक और अभूतपूर्व बनाएगी। देश और दुनिया के कलाकारों का जमावड़ा होगा। गली-गली झांकी सजेगी। 7 दिन तक लगातार महोत्सवों और आयोजनों की शृंखला सजेगी। रविवार को इसकी रूपरेखा को लेकर मथुरा में संस्कृति विभाग ने बैठक भी आयोजित की है। इसमें 17 से 24 अगस्त तक चलने वाले कार्यक्रमों की दिशा तय होगी। संस्कृति विभाग के एक अधिकारी का कहना है कि सांस्कृतिक आयोजनों के लिए मुख्य मंच बनाया जाएगा। इसके अलावा पूरे मथुरा में छोटे-छोटे मंचों से भगवान कृष्ण पर आधारित लोक प्रदर्शनों की छटा बिखरेगी। करीब 1 हजार लोक कलाकारों की शोभायात्रा भी निकाली जाएगी जिसमें केरल, कर्नाटक, असम, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र, उत्तराखंड और गुजरात से कलाकार हिस्सा लेंगे। मथुरा के कलाकार श्रीकृष्ण की बाललीलाओं पर आधारित अलग-अलग झांकी निकाली जाएंगी जिनमें श्रेष्ठ झांकियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। कार्यक्रमों की प्रस्तावित रूपरेखा में स्कूलों को भी शामिल किया गया है। मथुरा के स्कूलों पर श्रीकृष्ण और राधा को केंद्र में रखकर पोट्रेट तथा ललित कला की विभिन्न प्रतियोगिताएं होंगी। रंगोली भी बनाई जाएगी। मथुरा के रास, मयूर और होली नृत्य के साथ ही मणिपुर के सत्रिय रास और गुजराती रास का भी प्रदर्शन होगा। श्रीकृष्ण पर आधारित इंडोनेशिया और मलयेशिया के बैले डांस भी आयोजित किए जाने का प्रस्ताव है। श्रीकृष्ण आधारित फिल्म शो के साथ ही लेजर शो जैसे कार्यक्रम भी होंगे। अयोध्या में दीपोत्सव को व्यापक आकार देने के बाद योगी सरकार ने अपना फोकस मथुरा-वृंदावन किया है। वृंदावन में होली के आयोजन को पहले ही भव्य रूप दिया जा चुका है। अब कृष्ण जन्मोत्सव की बारी है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनों ब्रज विकास परिषद की बैठक में ही इसकी रूपरेखा बनाने को कहा था। अब रविवार को संस्कृति मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी की अध्यक्षता में मथुरा में इसकी तैयारी बैठक होगी।


from UP News: यूपी न्यूज़, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार https://ift.tt/31h4J4z

No comments:

Powered by Blogger.