डिब्रूगढ़ः पुलिस ने उल्फा के चार उग्रवादी पकड़े, जांच जारी
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/70579875/photo-70579875.jpg)
डिब्रूगढ़ असम के डिब्रूगढ़ में पुलिस ने युनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (उल्फा) के चार उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। डिब्रूगढ़ के एसपी एस शंकरन ने इस बात की जानकारी दी। गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से उल्फा का झंडा, नक्सल साहित्य और मोबाइल फोन्स जब्त किए गए हैं। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है। डिब्रूगढ़ के एसपी शंकरन ने बताया कि उल्फा 4 उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है। संगठन में इनकी भूमिका को लेकर जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से उल्फा का एक झंडा, नक्सल साहित्य और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। इन सभी चीजों को जब्त कर लिया गया है। शंकरन ने बताया कि मामले की आगे जांच की जा रही है। बता दे कि इससे पहले इसी साल मई में पुलिस ने असमिया टीवी ऐक्ट्रेस जाह्नबी सैकिया समेत उल्फा के एक उग्रवादी को ग्रेनेड विस्फोट के मामले में गिरफ्तार किया था। दोनों आरोपियों ने तब अपना गुनाह कबूल कर लिया था। इनमें से एक उल्फा के लिए स्लीपर सेल के तौर पर काम करता था।
from Other State News, Other News in Hindi, अन्य राज्य समाचार, अन्य राज्य खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/31sYSJA
No comments: