8 जिलों के कप्तानों समेत 14 आईपीएस के तबादले
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/70762747/photo-70762747.jpg)
लखनऊ प्रयागराज के एसएसपी के निलंबन के बाद मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार ने आठ जिलों के पुलिस कप्तानों समेत 14 अफसरों के तबादले कर दिए। एसएसपी एटा स्वप्निल ममगैन को रायबरेली की कमान सौंपी गई है। यहां तैनात सुनील कुमार सिंह को एटा भेजा गया है। वाराणसी की 36वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक राम बदन सिंह को एसपी भदोही बनाया गया है। यहां तैनात राजेश एस को एसपी ट्रेनिंग बनाया गया है। मुरादाबाद की 24वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक रवि शंकर छवि को एसपी जौनपुर बनाया गया है। यहां तैनात विपिन कुमार मिश्र 36वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी के सेनानायक बनाए गए हैं। 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी के सेनानायक विनोद कुमार मिश्र को एसपी कुशीनगर बनाया गया है। यहां तैनात राजीव नारायण मिश्र को एसपी एसटीएफ बनाया गया है। मुरादाबाद स्थित पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय के एसपी प्रताप गोपेंद्र यादव को एसपी बागपत बनाया गया है। यहां तैनात शैलेष कुमार पाण्डेय एसएसपी बरेली बनाए गए हैं। यहां तैनात मुनिराज जी को 24वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद भेजा गया है। पुलिस अकादमी मुरादाबाद में तैनात एएसपी ख्याति गर्ग को अमेठी की कमान सौंपी गई है। यहां तैनात राजेश कुमार मुरादाबाद भेजे गए हैं। एसपी आईटेक्स मो. इमरान को डीजीपी मुख्यालय में एसपी सोशल मीडिया सेल बनाया गया है। कार्यशैली से नाराज थे डीजीपी! सूत्रों के मुताबिक, डीजीपी ओपी सिंह अमेठी, एटा व कुशीनगर के कप्तानों की कार्यशैली से नाराज थे। एसएसपी एटा स्वप्निल को पहले भी एटा से हटाने की तैयारी थी, लेकिन वह बच गए थे।
from Lucknow News, Lucknow News in Hindi, लखनऊ समाचार (न्यूज़) | Navbharat Times https://ift.tt/2ZajWaf
No comments: