Breaking

ग्रेटर नोएडा: 'लापता' विधायक-सांसद की राह देख रहे लोग, खोजने वाले को ₹501 का इनाम

चुनाव जीतने के बाद नेताओं का अपने क्षेत्रों में नहीं जाना कोई नई बात नहीं है। इसलिए ज्यादातर जनता इस बात से नाराजगी जाहिर नहीं करती कि उनके प्रतिनिधि उनका हाल लेने नहीं आते। हालांकि, उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर के लोग यह सहन करने वाले नहीं थे। इलाके की खस्ता हालत से आक्रोशित लोग न सिर्फ सड़कों पर उतर आए हैं बल्कि पोस्टर लगाकर अपने विधायक-सांसद को गुमशुदा तक बता दिया है। 'लापता' हैं विधायक-सांसद ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर के लोगों ने सांसद महेश शर्मा और विधायक तेजपाल सिंह नागर का पोस्टर लगाकर उन्हें लापता घोषित कर दिया है। लोगों का कहना है कि कोई भी नेता इलाके की खराब सड़कों के बारे में उनकी शिकायत नहीं सुनता है। वोट मिलने के बाद कोई नेता वापस नहीं आता है। लोगों को सड़कों की खस्ता हालत के कारण हादसों का डर सताता रहता है। नाराज लोगों ने 'लापता' विधायक- सांसद को खोजकर लाने वाले को 501 रुपये का इनाम देने का ऐलान तक कर दिया है। एक स्थानीय निवासी ने बताया, 'हमने महेश शर्मा और तेजपाल नागर के लिए वोट दिया लेकिन वे कहीं नहीं दिखते हैं। सड़कों की हालत खराब है और हम एक साल से शिकायत कर रहे हैं। बच्चे सड़कों पर गिर जाते हैं। बिजली के खंभे लगे हैं, अगर कोई तार गिर गया तो जानलेवा हो सकता है। हमारी मांग है कि सड़कों का निर्माण कराया जाए।'


from UP News: यूपी न्यूज़, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार https://ift.tt/2KyWgEk

No comments:

Powered by Blogger.