अक्टूबर से शुरू 5000 से ज्यादा एसआई की भर्ती
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/70730344/photo-70730344.jpg)
लखनऊ सब इंस्पेक्टर के पांच हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए अक्टूबर से प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। भर्ती करवाने के लिए कंपनी के चयन को जल्द ही टेंडर जारी होगा। कंपनी के चयन के बाद एसआई भर्ती का विज्ञापन जारी होगा। पहले यह भर्ती प्रक्रिया लोकसभा चुनाव के बाद शुरू होनी थी। लेकिन ट्रेनिंग के लिए पर्याप्त क्षमता उपलब्ध न होने के कारण भर्ती प्रक्रिया को अक्टूबर तक के लिए टाला गया है। कंपनी के लिए टेंडर को सरकार ने दी मंजूरी उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष आरके विश्वकर्मा ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया के लिए जल्द ही कंपनी के चयन को टेंडर जारी होगा। टेंडर के जरिए कंपनी के चयन और एमओयू साइन करने में करीब एक माह का समय लगेगा। कंपनी के चयन के बाद अक्टूबर में विज्ञापन जारी करने की तैयारी है। टेंडर प्रक्रिया शुरू करने के लिए सरकार ने मंजूरी दे दी है। डीजी भर्ती बोर्ड ने बताया कि दिसंबर के आखिर तक लिखित परीक्षा और मार्च तक शारीरिक दक्षता परीक्षा कराने की तैयारी है। 49,568 सिपाहियों की भर्ती दौड़ नवंबर में 49,568 सिपाहियों की भर्ती के लिए नवंबर में दौड़ करवाने की तैयारी है। इससे पहले अक्टूबर में अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच और शारीरिक मानक परीक्षा होगी। बोर्ड ने लोकसभा चुनावों से पहले ही इस भर्ती प्रक्रिया के बड़े हिस्से को पूरा करने की तैयारी कर ली थी। लेकिन प्रशिक्षण क्षमता की कमी के कारण यह संभव नहीं हो सका। जब तक इन सिपाहियों की भर्ती की प्रक्रिया पूरी होगी तब तक दो नए प्रशिक्षण केंद्र शुरू हो जाएंगे और क्षमता बढ़ जाएगी।
from Lucknow News, Lucknow News in Hindi, लखनऊ समाचार (न्यूज़) | Navbharat Times https://ift.tt/2He4Hmj
No comments: