Breaking

नोएडाः आर्टिकल 370 हटने पर जूस विक्रेता ने जाहिर की खुशी, एक घंटे मुफ्त में पिलाया जूस

नोएडा मोदी सरकार ने सोमवार को अनुच्छेद 370 और 35(A) हटा दी है। अब और लद्दाख अलग-अलग केन्द्र शासित प्रदेश होंगे लेकिन लद्दाख में विधानसभा नहीं होगी। मोदी सरकार के इस बड़े फैसले से देश में खुशी का माहौल बना हुआ है। अपनी खुशी जाहिर करते हुए दिल्ली-एनसीआर के एक ने अपनी दुकान पर एक घंटे तक फ्री में जूस पिलाया। बता दें कि जम्मू- कश्मीर पर मोदी सरकार के इस बड़े फैसले से महबूबा मुफ्ती के साथ-साथ कई बड़े नेता नाखुश नजर आए। वहीं देश के कई शहरों में खुशी का माहौल इस तरह बना हुआ है हर वर्ग के लोग एक होकर जश्न मना रहे हैं। के हटने पर देश कई बड़े शहरों में लोग अपनी खुशी अलग- अलग तरीके से जाहिर करते नजर आए। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर में इशरत खान नाम के जूस विक्रेता युवक ने ग्राहकों को मुफ्त में जूस पिलाने का कार्यक्रम आयोजित किया। नोएडा सेक्टर-62 स्थित टॉट मॉल मार्केट में राजू जूस कार्नर के नाम से इशरत खान जूस की दुकान चलाते हैं। इशरत ने बताया कि आर्टिकल 370 हटने के बाद से वह बेहद खुश हैं और इस खुशी को वह अपने तरीके से जाहिर करना चाहते थे। इस वजह से उन्होंने लोगों को कुछ समय के लिए मुफ्त में जूस पिलाने का फैसला लिया। इशरत का कहना है कि इस फैसले के बाद कुछ लोग इसे सांप्रदायिकता का भी रंग देने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन मेरे लिए यह किसी भी धर्म की जीत नहीं है बल्कि हर भारतीय की जीत है। इस आयोजन में क्षेत्र सैकड़ो लोगों ने हिस्सा लिया और इशरत को बधाई दी।


from UP News: यूपी न्यूज़, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार https://ift.tt/2KsbVUF

No comments:

Powered by Blogger.