Breaking

आखिर OBC को SC बनाने की होड़ क्यों मची है?

नई दिल्ली उत्तर प्रदेश में अति में आने वाली 17 जातियों को में शामिल किए जाने का मुद्दा चर्चा में है। इससे पहले भी अलग-अलग राज्यों से विभिन्न जातियों की तरफ से जब-तब अपने को अनुसूचित जाति में शामिल होने की मांग होती रही है लेकिन यूपी का मसला उससे एक कदम आगे है क्योंकि वहां की सरकार ने खुद इसकी पहल की है। वैसे ऐसी पहल करने वाले योगी आदित्यनाथ राज्य के पहले मुख्यमंत्री नहीं हैं। पूर्व में मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव भी अपनी सरकारों में ऐसी पहल कर चुके हैं लेकिन यह कोशिश कभी परवान नहीं चढ़ी। दोनों पूर्व मुख्यमंत्रियों के प्रस्ताव केंद्र खारिज करता रहा है। इस बार केंद्र की बीजेपी सरकार ने ही राज्य की अपनी सरकार के इस कदम को 'संवैधानिक प्रक्रिया से परे' करार दिया और मामला अटक गया। अनुसूचित जाति में शामिल होने की वजह दरअसल, पिछड़ा वर्ग की सूची में बेहद ज्यादा प्रतिस्पर्धा है। तमाम पिछड़ी जातियों को लगता है कि उन्हें उनका वाजिब हक नहीं मिल पा रहा। खासतौर से सरकारी नौकरियों और शिक्षण संस्थाओं में दाखिले में पिछड़ा वर्ग के कोटे में दबदबे वाली जातियां ज्यादा हिस्सा ले जाती हैं। वहीं, कमजोर पिछड़ी जातियां पीछे रह जाती हैं। अनुसूचित जाति सूची में शामिल जातियों के बीच इतनी कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को नहीं मिलती। ऐसे में पिछड़ा वर्ग में खुद को पिछड़ा महसूस करने वाली जातियों को लगता है कि अनुसूचित जाति में शामिल होने से वह पहले से मौजूद जातियों के मुकाबले '20' साबित हो सकती हैं। सरकारी नौकरियों और शिक्षण संस्थाओं में दाखिले में उन्हें ज्यादा हिस्सा मिल जाएगा। साथ ही संसद, विधानसभाओं और अन्य निकायों में भी आरक्षण का लाभ मिलेगा। संसद, विधानसभाओं और निकायों में अनुसूचित वर्ग के लिए सीटों का आरक्षण अलग से है जबकि पिछड़ा वर्ग के लिए इस तरह का कोई कोटा नहीं है। इसके अलावा अनुसूचित जाति वर्ग को पिछड़ा वर्ग के मुकाबले संवैधानिक कवच भी ज्यादा है। हालांकि, अनुसूचित जाति की सूची में शामिल होने की प्रक्रिया इतनी आसान नहीं है। पिछड़ा वर्ग की सूची में राज्य स्तर पर बदलाव का कोई भी हक राज्य सरकार को है लेकिन अनुसूचित जाति वर्ग के मामले में ऐसा नहीं है। यह बदलाव केवल संसद द्वारा ही संभव होता है। यह परिवर्तन तभी होता है, जब केंद्र खुद इसकी जरूरत महसूस करे या फिर राज्य सरकार की तरफ से प्रस्ताव आए और केंद्र परीक्षण के बाद उससे संतुष्ट हो। बार-बार क्यों हो रही है कोशिश यूपी के मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव रहे हों, अखिलेश यादव या फिर योगी आदित्यनाथ, इन सभी को मालूम है कि अनुसूचित जाति वर्ग में किसी जाति को शामिल करने का अधिकार उनमें निहित नहीं है। बावजूद इसके वे अपनी ओर से आदेश जारी कर देते हैं लेकिन इसका कोई विधिक महत्व नहीं होता। किसी भी जाति को अनुसूचित जाति वर्ग का लाभ उसी सूरत में मिल सकता है, जब वह केंद्र सरकार द्वारा जारी सूची में शामिल हो। समाजवादी सरकार में तो सरकार के इस कदम से 17 पिछड़ी जातियां पिछड़ा वर्ग सूची से बाहर हो गईं और उधर उन्हें अनुसूचित जाति वर्ग का लाभ भी नहीं मिल पा रहा था। ने भी जब यह कदम उठाया तो राज्यसभा में केंद्र सरकार ने फौरी तौर पर इस पर ऐतराज जाहिर कर दिया। क्यों कामयाब नहीं हुई यूपी की कोशिश यूपी सरकार के कदम पर केंद्र सरकार ने जिस तरह से फौरी प्रतिक्रिया व्यक्त की, उससे न केवल यूपी बल्कि वे राज्य भी ठहर गए हैं, जो इस रास्ते पर चलना चाहते थे। लोकसभा में भले बीजेपी का पूर्ण बहुमत हो लेकिन राज्यसभा में उसे तमाम दूसरे दलों पर निर्भर रहना पड़ता है। इस वजह से फिलहाल किसी बड़े बदलाव की गुंजाइश नहीं दिखती। आगे क्या हो सकता है यूपी में बार-बार 17 पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने की कोशिश सीधे तौर पर वोटबैंक से जुड़ी हुई है। यूं भी यूपी की राजनीति पिछड़ा वर्ग के दबदबे वाली है। पिछड़ा वर्ग में शामिल ये 17 अति पिछड़ी जातियां कुल पिछड़ा वर्ग की करीब-करीब आधी हैं। इस वजह से एकमुश्त वोटबैंक पर पहले एसपी और अब बीजेपी की नजर है। 2014 के लोकसभा चुनाव में पिछड़ा वर्ग का बड़ा हिस्सा बीजेपी के साथ खड़ा हो गया। इसी वजह से पार्टी को न केवल 2014 और 2017 विधानसभा चुनाव बल्कि 2019 के आम चुनाव में भी एकतरफा जीत मिली। इस बार बीजेपी ने एसपी-बीएसपी गठबंधन को भी पिछड़ा वर्ग के समर्थन के जरिए बेअसर कर दिया। पिछड़ा वर्ग की इन जातियों को लंबे वक्त तक अपने साथ बनाए रखने को यूपी की बीजेपी सरकार ने बड़ा दांव खेला है। उधर, अनुसूचित जाति वर्ग की सूची में शामिल जातियां भले मुखर होकर विरोध न कर रही हों लेकिन उन्हें अपने हिस्से में बंटवारा बर्दाश्त नहीं है। दलित की नुमाइंदगी करने वाली बीएसपी ऐसी हर पहल पर सवाल उठाती है।


from Lucknow News, Lucknow News in Hindi, लखनऊ समाचार (न्यूज़) | Navbharat Times https://ift.tt/2XEVduo

No comments:

Powered by Blogger.