वनभूमि पर अवैध खेती से रोकने पहुंचे, तेलंगाना में वन कर्मियों को फिर पीटा
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/70049166/photo-70049166.jpg)
हैदराबाद तेलंगाना में मंगलवार सुबह वन विभाग कर्मियों पर एक और हमला किया गया, जिसमें वन विभाग के दो अधिकारी घायल हो गए। यह जानकारी पुलिस ने दी। भद्राद्रि कोठागुडम जिले में गुंदलापडु के पास यह हमला उस वक्त हुआ, जब वन विभाग के अधिकारी ग्रामीणों के एक समूह को वनभूमि पर अवैध रूप से खेती करने से रोकने का प्रयास कर रहे थे। वन खंड अधिकारी नीलामैया और बीट अधिकरी भास्कर राव को ग्रामीणों के समूह ने डंडे से खूब पीटा। वन अधिकारियों को कई चोटें आईं और उन्हें पलौंचा अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने पुलिस के साथ मिलकर उन अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया और जांच शुरू की गई। तेलंगाना में इससे पहले एक महिला वन अधिकारी पर TRS विधायक के भाई ने हमला किया था। बता दें कि इससे पहले कोमाराम भीम आसिफाबाद जिले के सिरपुर कागजनगर ब्लॉक में तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के कार्यकर्ताओं ने वृक्षारोपण अभियान के दौरान पुलिस टीम और वन रक्षकों पर कथित रूप से लाठी-डंडो से हमला किया था। इस घटना के बाद 16 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
from Other State News, Other News in Hindi, अन्य राज्य समाचार, अन्य राज्य खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2XncKaG
No comments: