Breaking

कर्नाटक के बागी विधायकों की अपील के बाद होटेल के बाहर सुरक्षा बढ़ी

मुंबई कर्नाटक विधानसभा से इस्तीफा देने वाले विधायक मुंबई के एक होटेल में रुके हुए हैं। विधायकों के मनाने के लिए आ रहे कांग्रेस और जेडीएस नेताओं की खबर पाकर इन विधायकों ने को चिट्ठी लिखकर खुद को खतरा जताया था। विधायकों की अपील पर होटेल के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। होटेल के बाहर राज्य रिजर्व पुलिस बल और रैपिड ऐक्शन फोर्स () की टीमें तैनात कर दी गई हैं। जानकारी के मुताबिक, बागी विधायकों को मनाने के लिए कर्नाटक के सीएम एचडी और कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार मुंबई पहुंच सकते हैं। इस बात की खबर मिलते ही बागी विधायकों ने कमिश्नर को चिट्ठी लिखकर कहा कि इन नेताओं के आने से उन्हें डर लग रहा है। विधायकों ने चिट्ठी में कहा कि वे इन नेताओं से नहीं मिलना चाहते हैं इसलिए उन्हें होटेल में ना घुसने दिया जाए। विधायकों की इस अपील के बाद मुंबई पुलिस हरकत में आ गई है। पवई में स्थित होटेल रेनिसैंस के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। 10 विधायकों की अपील वाला पत्र मिलने के बाद होटेल के बाहर आरएएफ और राज्य रिजर्व पुलिस तैनात कर दी गई है। मुंबई नॉर्थ क्षेत्र के अडिशनल कमिश्रर दिलीप सावंत भी होटेल पहुंच गए हैं। 10 विधायकों के हस्तार के साथ लिखी गई चिट्ठी 10 विधायकों के हस्ताक्षर वाले इस पत्र में लिखा गया है, 'हम कर्नाटक विधानसभा के चुने हुए विधायक हैं और पवई के होटेल रेनिसैंस में रुके हुए हैं। हमने सुना है कि कुमारस्वामी, डीके शिवकुमार और अन्य नेता होटेल में आने वाले हैं। हम इससे डरे हुए हैं और हम उनसे मिलना नहीं चाहते हैं। कृपया इस मामले में हमारी मदद करें और उन्हें होटेल परिसर में ना घुसने दें।' गौरतलब है कि कर्नाटक विधानसभा से इस्तीफा देने के बाद तीन दिन पहले मुंबई ये विधायक अब भी होटेल में ही डेरा डाले हुए हैं। कर्नाटक कांग्रेस के विधायक बी सी पाटिल की ओर से यह पुष्टि इन अटकलों के बाद आई कि विधायकों को पश्चिमी महाराष्ट्र में सतारा के पास रोककर रखा गया है। पाटिल ने बताया कि वह और अन्य विधायक अब भी मुंबई में हैं। वहीं, घोषणा की गई कि कर्नाटक कांग्रेस के नेता एवं मंत्री डी के शिवकुमार अपनी पार्टी के असंतुष्ट विधायकों से मिलने बुधवार को मुंबई पहुंचेंगे।


from Other State News, Other News in Hindi, अन्य राज्य समाचार, अन्य राज्य खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2YJzPB1

No comments:

Powered by Blogger.