Breaking

बिक्री नहीं है बंद, फिर भी जारी रहेगा गुटखे पर प्रतिबंध

मुंबई में पान मसाला, गुटखा और सुगंधित सुपारी पर आगे भी प्रतिबंध जारी रहेगा। इसके तहत राज्य में इनकी बिक्री, इस्तेमाल, मैन्युफैक्चरिंग इत्यादि पर प्रतिबंध रहेगा। की तरफ से जारी शासनादेश के अनुसार 20 जुलाई से जुलाई 2020 तक फिर से इन सभी तंबाकू उत्पादों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। भले ही राज्य में गुटखा प्रतिबंधित है, लेकिन इसकी बिक्री शहर में देखी जा सकती है। विशेषज्ञों के अनुसार, तंबाकू उत्पादों पर प्रतिबंध कायम रखना बेहतर कदम है, लेकिन प्रशासन को यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि प्रतिबंध के बाद इनकी बिक्री और इस्तेमाल पर पूरी तरह रोक लगे। प्रतिबंध के बावजूद मुंबई सहित राज्य के कई हिस्सों में धड़ल्ले से गुटखे की बिक्री देखी जा सकती है। इस बारे में समय पर कार्रवाई भी होती है, बावजूद इसके अवैध गुटखे की बिक्री में कमी नहीं आ रही है। टाटा अस्पताल के कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. पंकज चतुर्वेदी ने कहा कि मुंह के 90 प्रतिशत से अधिक कैंसर के मामले तंबाकू उत्पादों के सेवन से होता है। वहीं कई तरह के दूसरे कैंसर के लिए भी तंबाकू उत्पाद जिम्मेदार हैं। प्रतिबंध के अलावा सरकार को गुटखे और तंबाकू उत्पादों के अप्रत्यक्ष विज्ञापन पर भी रोक लगाने की जरूरत है। बता दें कि महाराष्ट्र में गुटखा 2012 से प्रतिबंधित है।


from मुंबई न्यूज़, Mumbai News in Hindi, Latest Mumbai News, मुंबई समाचार https://ift.tt/2Z4dbTM

No comments:

Powered by Blogger.