Breaking

मॉब लिंचिंग: नसीरुद्दीन शाह बोले- परिजनों को सलाम

मुंबई जाने-माने अभिनेता ने देश में भीड़ द्वारा पीट-पीटकर मार डाले गए व्यक्तियों के परिवार के सदस्यों के प्रति एकजुटता जताई। शाह ने मुंबई के दादर में ‘स्टेट कंप्लिसिटी इन हेट क्राइम्स’ विषय पर एक राष्ट्रीय सम्मेलन में कहा कि भीड़ द्वारा पीट पीटकर मार डालने की घटनाओं (मॉब लिंचिंग) के पीड़ित लोगों के परिवारों ने काफी दर्द झेला है। कार्यक्रम का आयोजन ‘डेमोक्रैटिक यूथ फेडरेशन आफ इंडिया’ द्वारा किया गया था। उन्होंने कहा, 'मैं उनके (पीड़ितों के परिवारों) के साथ इस कार्यक्रम में होने में गर्व महसूस करता हूं और उनके साहस को सलाम करता हूं। उन्होंने अपने जीवन में हमसे कहीं अधिक मुश्किलों का सामना किया है। हमने उनकी मुश्किलों का दो प्रतिशत भी सामना नहीं किया है।' अभिनेता ने कहा कि उनकी टिप्पणियों के लिए अकसर उनकी आलोचना की जाती है। उन्होंने कहा, 'कुछ मुझे देशद्रोही कहते हैं, कुछ मुझे पाकिस्तान जाने के लिए कहते हैं। हालांकि ये ताने भीड़ के हमले का सामना करने वाले लोगों के दर्द की तुलना में कुछ भी नहीं है।' उन्होंने कहा, 'मेरी सहानुभूति और मेरा साथ हमेशा इन लोगों के साथ रहेगा।' मॉब लिंचिंग के बढ़ते मामले बता दें कि देश में मॉब लिंचिंग की घटनाएं सामने आ रही हैं। हाल ही में बिहार के छपरा में मवेशी चोरी के शक में तीन लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। इसके अलावा झारखंड के गुमला में जादू टोने के शक में चार लोगों की पहले बुरी तरह पिटाई की गई और बाद में उनका गला काट दिया गया। स्‍थानीय लोगों के मुताबिक शनिवार को लाठी डंडे और धारदार हथियारों से लैस लोगों ने 3 घरों का दरवाजा खुलवाकर 4 लोगों को अपने कब्जे में ले लिया और बाहर से सभी 3 घरों में ताला जड़ दिया। अगवा किए गए सभी लोगों को अपराधी गांव के किनारे ले गए। वहां पर पहले चारों लोगों की लाठी-डंडे से बुरी तरह पिटाई की गई और फिर उनका गला रेत दिया गया।


from मुंबई न्यूज़, Mumbai News in Hindi, Latest Mumbai News, मुंबई समाचार https://ift.tt/2JZXaYX

No comments:

Powered by Blogger.