Breaking

प्रदीप शर्मा ने दिया इस्तीफा, लड़ सकते हैं चुनाव

मुंबई स्पेशलिस्ट ने पुलिस सर्विस की नौकरी छोड़ दी है। शर्मा ने गुरुवार रात एनबीटी से इस खबर की पुष्टि की है। प्रदीप शर्मा ने कहा कि उन्होंने व्यक्तिगत कारणों से नौकरी छोड़ने का फैसला किया है। हालांकि, उनके करीबी सूत्रों ने कहा कि वह अक्टूबर में होने वाला लड़ना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने वीआरएस की ऐप्लिकेशन दी है। सूत्रों के अनुसार, उन्होंने 4 जुलाई को महाराष्ट्र के डीजीपी सुबोध कुमार जायसवाल को इस संबंध में अर्जी दी थी। ऐसा पता चला है कि शर्मा भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के टिकट से चुनाव लड़ना चाहते हैं। उन्होंने अंधेरी, साकीनाका और नालासोपारा-इन तीन सीटों में से किसी एक पर उम्मीदवार बनाए जाने की इच्छा जाहिर की है। शर्मा चर्चित 1983 बैच के अधिकारी हैं। इसी बैच के दूसरे एनकाउंटर स्पेशलिस्ट विजय सालसकर और प्रफुल्ल भोंसले भी रहे हैं। शर्मा ने कुल 113 एनकाउंटर किए, पर लखन भैया फर्जी एनकाउंटर केस में वह कई साल जेल में भी रहे। बाद में कोर्ट ने उन्हें इस केस से बरी कर दिया, जबकि अन्य कई पुलिस वालों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। केस से बरी होने के बाद वह दो साल पहले ही पुलिस फोर्स में वापस लौटे थे। पिछले साल उन्होंने ठाणे क्राइम ब्रांच में रहते हुए दाऊद के भाई इकबाल कासकर को गिरफ्तार किया था। गुरुवार को मुंबई क्राइम ब्रांच ने इकबाल के बेटे रिजवान को पकड़ा। प्रदीप शर्मा ने लंबे समय तक अंधेरी सीआईयू में काम किया। उसी पर केंद्रित फिल्म ‘अब तक छप्पन' काफी चर्चित रही थी। प्रदीप शर्मा यदि पुलिस की नौकरी नहीं छोड़ते, तो मूल रूप से मई 2020 में रिटायर होते।


from मुंबई न्यूज़, Mumbai News in Hindi, Latest Mumbai News, मुंबई समाचार https://ift.tt/30FjjSR

No comments:

Powered by Blogger.