Breaking

मुंबई: 72,361 विद्यार्थियों को नहीं मिले पसंद के कॉलेज

मुंबई में पहली में नाम आने के बावजूद 72,361 विद्यार्थियों ने दूसरी मेरिट लिस्ट का इंतजार करने का निर्णय लिया है। मनपसंद कॉलेज में सीट अलॉट नहीं आने की वजह से इन विद्यार्थियों ने कॉलेज में प्रवेश नहीं लिया है। 10वीं में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को जूनियर कॉलेज में प्रवेश के लिए 12 जुलाई को पहली मेरिट लिस्ट जारी की गई थी। 1,34,467 विद्यार्थियों के लिए विभिन्न कॉलेजों में सीटें अलॉट की गई थीं। इनमें से केवल 61,645 विद्यार्थियों ने अपनी सीट कन्फर्म की है। 11वीं में प्रवेश के लिए कुल 1,85,318 विद्यार्थियों ने आवेदन किया किया था। 72,361 विद्यार्थियों के प्रवेश नहीं लेने की वजह से दूसरी मेरिट लिस्ट के लिए विभिन्न कॉलेज में करीब 2,57,080 सीटें उपलब्ध होंगी। दूसरी मेरिट लिस्ट 22 जुलाई को जारी होगी। तीसरी मेरिट लिस्ट 1 अगस्त और अंतिम विशेष मेरिट लिस्ट 9 अगस्त को जारी की जाएगी। गौरतलब है कि पहली लिस्ट में 48,872 विद्यार्थियों को उनके पसंद के कॉलेजों में सीटें अलॉट हुई थीं। ऑनलाइन आवेदन के दौरान दूसरी चॉइस के रूप में चुने कॉलेजों में 22,457 विद्यार्थियों के नाम उसी कॉलेज की सूची में आए थे। प्रवेश लेने वाले अधिकांश विद्यार्थी वे हैं, जिन्हें पहली या दूसरी चॉइस के कॉलेज में सीट अलॉट हुई है। के अधिकारी राजेंद्र अहिरे के अनुसार, पहली चॉइस के कॉलेज में सीट अलॉट नहीं होने पर विद्यार्थी दूसरी मेरिट लिस्ट में भी किस्मत आजमा सकते हैं। इस सुविधा की वजह से बड़ी संख्या में विद्यार्थी दूसरी मेरिट में शामिल होते हैं।


from मुंबई न्यूज़, Mumbai News in Hindi, Latest Mumbai News, मुंबई समाचार https://ift.tt/2SsBvML

No comments:

Powered by Blogger.