'नाक चपटा' कहकर चिढ़ाती थी 7 साल की बहन, 10वीं के स्टूडेंट ने कर दी हत्या
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/70080796/photo-70080796.jpg)
आगरा उत्तर प्रदेश पुलिस ने कासगंज से 10वीं क्लास में पढ़ने वाले एक किशोर को गिरफ्तार किया है, जिसपर 7 साल की बहन को जान से मारने का आरोप लगा है। आरोप है कि 7 साल की चचेरी बहन आरोपी को चपटी नाक की वजह से चिढ़ाती था, जिसे लेकर आरोपी किशोर ने उसकी हत्या कर दी। 15 साल का आरोपी पिछले चार दिनों से गायब था जिसे रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया। पुलिस की पूछताछ में उसने हत्या की बात स्वीकार की। कासगंज सीओ सिटी इंद्र प्रकाश सिंह ने बताया, 'इस हत्या ने हम सभी को चौंका दिया है। पूछताछ के दौरान किशोर ने बताया कि वह लगातार चिढ़ाए जाने से परेशान था। आरोपी ने बताया कि उसकी बहन 'नाक चपटा' कहकर अक्सर चिढ़ाती और परेशान करती थी।' कासगंज कोतवाली के एसएचओ दिनेश कुमार दुबे ने कहा कि आरोपी किशोर को जल्दी गुस्सा आता है और दो साल पहले उसने जरा सी बात पर पड़ोसी के घर में आग लगा दी थी और मामला दर्ज किया गया था। पुलिस के मुताबिक, सोमवार को जब किशोर स्कूल से घर लौटा तो बच्ची उसकी नाक को लेकर फिर उसे चिढ़ाने लगी। घर में किसी और को न देखकर आरोपी बच्ची के ऊपर बैठ गया और उसकी हत्या कर दी। उस वक्त घर पर कोई नहीं था और जब उसकी दादी घर लौटीं तो किशोर ने कहा कि चिढ़ाने के लिए उसने बच्ची को सजा दे दी है। सीओ इंद्र प्रकाश ने कहा कि आरोपी को अपनी गलती का एहसास तक नहीं है और कोई पछतावा नहीं है। दादी ने उसका अपराध छुपाने की कोशिश की और मंगलवार को उससे सामान्य रहने को कहते हुए स्कूल भेज दिया। जह वह दोपहर में घर लौटा तो दादी ने पुलिस के आने की वजह से उसे घर से भगा दिया। मृत बच्ची के कोचिंग न जाने पर इस बारे में पूछने के लिए उसकी टीचर ने उसके पैरंट्स को फोन किया, जिसके बाद बात पुलिस तक गई और मामले का खुलासा हुआ। बच्ची के पिता की ओर से दो लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज करवाया गया है और पुलिस कार्रवाई कर रही है।
from UP News: यूपी न्यूज़, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार https://ift.tt/2LBbUjj
No comments: