Breaking

जानकीपुरम पुलिस ने आठ बाइक चोरों को किया गिरफ्तार

लखनऊ ने रेकी के बाद वाहन चुराने वाले गैंग का खुलासा करते हुए आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार गैंग के लोग गाड़ी का पीछा करके मालिक पर नजर रखते और अपने साथियों को जानकारी देते थे। इसके बाद गैंग के दूसरे बदमाश मौका पाकर गाड़ी पार कर देते थे। इससे चोरी करते समय पकड़े जाने का खतरा कम रहता था। आठ बदमाशों को गिरफ्तार करने के साथ ही पुलिस ने चोरी की छह बाइक बरामद की है। पुलिस के अनुसार चोरी के वाहन ग्रामीण इलाकों में बेचे जाते थे। इंस्पेक्टर जानकीपुरम मोहम्मद अशरफ के मुताबिक शनिवार रात भिठौली रेलवे क्रॉसिंग के पास चेकिंग के दौरान 8 बदमाशों को गिरफ्तार कर चोरी की 6 बाइकें बरामद की गईं। पकड़े गए आरोपितों में लखीमपुर खीरी निवासी मनीष मिश्र, हरदोई निवासी कुलदीप, असलम, योगेन्द्र, राकेश, अरविंद मलिहाबाद निवासी राहुल और अनिल शामिल हैं। पुलिस गैंग में शामिल हरदोई निवासी मुलायम की तलाश में छापे मार रही है। गैंग के लीडर मनीष ने बताया कि मुलायम बाइक चिह्नित करता था। इसके बाद बाकी साथी पीछा करते और मालिक के गाड़ी खड़ी करके कहीं जाने पर एक सदस्य पीछे लगकर मोबाइल पर जानकारी देता रहता। मौका पाकर मनीष और मुलायम बाइक पार कर देते। चोरी के बाद बाइक बेचने का जिम्मा कुलदीप और असलम को दे दिया जाता। चोरी की एक बाइक 10 से 12 हजार रुपये में बेची जाती थी। वारदात के दौरान पकड़े जाने से बचने के लिए बदमाश चोरी की बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर निकलते थे।


from Lucknow News, Lucknow News in Hindi, लखनऊ समाचार (न्यूज़) | Navbharat Times http://bit.ly/2LcphpO

No comments:

Powered by Blogger.