Breaking

मथुरा: सरकारी टंकी से आ रहा दूषित पानी, 100 से अधिक लोग बीमार

मथुरा उत्तर प्रदेश के मथुरा स्थित गोवर्द्धन के गांव आन्यौर में अचानक 50 से अधिक बच्चों सहित करीब 100 लोगों की तबीयत बिगड़ गई है। लोगों का कहना है कि ऐसा सरकारी टंकी से आने वाले के कारण हुआ है। वहीं मामले की जानकारी मिलने पर गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डेरा डाल दिया है। लगभग हर घर में चारपाई पर लेटे लोगों की जांच करने के साथ ही डॉक्टरों की टीम उनके उपचार में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक कस्बा गोवर्द्धन के परिक्रमा मार्ग स्थित गांव आन्यौर में अचानक लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत होने लगी। धीरे-धीरे हुए लोगों की संख्या 100 के पार हो गई। गांव में अचानक लोगों के बीमार होने की सूचना स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दी गई तो मौके पर डॉक्टरों की टीम लोगों के इलाज के लिए पहुंच गई। टीम ने घर-घर जाकर उल्टी-दस्त और पेट दर्द से कराह रहे लोगों की जांच करने के साथ ही उनका उपचार शुरू कर दिया है। डॉक्टरों की टीम में शामिल डॉ. एम. अली ने बताया कि पीड़ित लोगों में डिहाइड्रेशन जैसे लक्षण देखने को मिल रहे हैं लेकिन ये किस वजह से हुआ, इसकी जानकारी अभी नहीं हो सकी है। उन्होंने बताया कि बीमार लोगों को ड्रिप लगाने के साथ ही आवश्यक उपचार दिया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि गांव में 50 से अधिक बच्चों सहित 100 से ज्यादा लोग बीमार हुए हैं। कुछ नए केस भी सामने आ रहे हैं। 'नई बोरिंग के पानी से हुए बीमार' दूसरी ओर गांव के लोग इसकी वजह दूषित पानी को बता रहे हैं। ग्रामीण रघुनाथ सिंह ने बताया कि मेरी नातिन की तबीयत खराब है। उसे अभी तक 15 ड्रिप लगाई जा चुकी हैं, जिसके बाद तबियत में थोड़ा सुधार भी आया है। उन्होंने बताया कि गांव में तीन दिन से लोगों के बीमार पड़ने का सिलसिला शुरू हुआ है। जानकारी के मुताबिक, गांव में सरकारी पानी की टंकी से पेयजल की सप्लाइ होती है और आशंका है कि इसी के दूषित पानी को पीकर लोग बीमार पड़े हैं। रघुनाथ सिंह व एक अन्य ग्रामीण ने बताया कि हाल ही में टंकी के लिए नई बोरिंग कराई गई है। पहले जो बोरिंग थी, उसके पानी से कभी कोई समस्या नहीं आई लेकिन नई बोरिंग की सप्लाइ का पानी पीने से लोग बीमार पड़ गए हैं। वहीं डॉ. एम अली का कहना है कि लोगों के बीमार होने के कई कारण हो सकते हैं। बीमारी की वजह दूषित पानी भी हो सकता है और मौसम का बदलाव भी। हम जांच करने में लगे हुए हैं। जल्द ही इसका कारण भी पता चल जाएगा।


from UP News: यूपी न्यूज़, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार https://ift.tt/2RBCxp9

No comments:

Powered by Blogger.