Breaking

मध्यप्रदेश की घटना में शामिल लोग भाजपा और मोदी के मतदाता हैं : ओवैसी

हैदराबाद, 26 मई (भाषा) एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को आरोप लगाया कि मध्यप्रदेश में बीफ की अफवाह को लेकर तीन लोगों पर हमला करने वालों में जो लोग शामिल थे वे भाजपा और नरेंद्र मोदी के मतदाता थे और दावा किया कि गौरक्षा के नाम पर पिटाई जारी रहेगी। राजग सांसदों को संबोधित करने के दौरान मोदी द्वारा दिये गये बयान ‘ सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’ पर हैदराबाद के सांसद ने ट्वीट किया, ‘‘ पांच सालों में वह केवल जो चीज जोड़ पाए वह है नारे में बस दो और शब्द।’’ उन्होंने लिखा,

from Other State News, Other News in Hindi, अन्य राज्य समाचार, अन्य राज्य खबरें| Navbharat Times http://bit.ly/2JGc4py

No comments:

Powered by Blogger.