पश्चिम बंगाल सरकार ने 43 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया
कोलकाता, 28 मई (भाषा) पश्चिम बंगाल सरकार ने मंगलवार को बिधाननगर, हावड़ा और सिलिगुड़ी के पुलिस आयुक्त समेत 43 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। एक अधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, सिलिगुड़ी के पुलिस आयुक्त भारत लाल मीणा बिधाननगर के पुलिस के आयुक्त होंगे। अधिकारी निशांत परवेज को बिधाननगर का पुलिस आयुक्त नियुक्त करने का आदेश था जिसे रद्द कर दिया गया है और अब वह राज्य के सीआईडी के डीआई पद पर बने रहेंगे। इसी तरह से हावड़ा के पुलिस अधीक्षक गौरव शर्मा सिलिगुड़ी के नये पुलिस आयुक्त होंगे। इसके अनुसार बर्धमान के डीआईजी तन्मय रॉय
from Other State News, Other News in Hindi, अन्य राज्य समाचार, अन्य राज्य खबरें| Navbharat Times http://bit.ly/2JNr3Oq
from Other State News, Other News in Hindi, अन्य राज्य समाचार, अन्य राज्य खबरें| Navbharat Times http://bit.ly/2JNr3Oq
No comments: