चेन्नई के समीप सात परिवारों को बंधुआ मजदूरी से छुड़ाया गया
चेन्नई, 29 अप्रैल (भाषा) तमिलनाडु के कांचीपुरम जिले में लकड़ी काटने की इकाई से 12 बच्चों समेत सात परिवारों के 28 बंधुआ मजदूरों को छुड़ाया गया। कांचीपुरम के सब कलेक्टर एस सरवनन ने सोमवार को पीटीआई-भाषा को बताया कि इन परिवारों को एक ठेकेदार ने 1,000 से 12,000 रुपये की अग्रिम राशि दी। यह ठेकेदार पिछले दो वर्षों से इन परिवारों को कई ऐसी इकाइयों में नौकरी पर रख रहा था। अधिकारी ने कहा, ‘‘हालांकि कोई शारीरिक उत्पीड़न नहीं किया गया लेकिन मजदूरों को दिया जाने वाला वेतन न्यूनतम वेतन से कम था, उनकी आवाजाही पर पाबंदियां थी।’’ ठेकेदार के
from Other State News, Other News in Hindi, अन्य राज्य समाचार, अन्य राज्य खबरें| Navbharat Times http://bit.ly/2PAEod7
from Other State News, Other News in Hindi, अन्य राज्य समाचार, अन्य राज्य खबरें| Navbharat Times http://bit.ly/2PAEod7
No comments: