रघुवर दास ने मेरीकोम को बधाई दी
रांची, 24 नवंबर (भाषा) झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में रिकार्ड छठी बार स्वर्ण पदक जीतने पर एम सी मेरीकोम को बधाई दी है। राज्य सरकार के प्रवक्ता के अनुसार मुख्यमंत्री ने मेरीकोम को भेजेअपने बधाई संदेश में कहा, ‘‘आपकी इस शानदार उपलब्धि पर पूरे भारतवर्ष को आप पर गर्व है। आपको ढेरों शुभकामनाएं!!’’ मेरीकोम ने नयी दिल्ली में खेले गये फाइनल मैच में यूक्रेन की हाना ओखोटा को 48 किलोग्राम भार वर्ग में 5-0 से पराजित किया।
from Jharkhand झारखंड News, Jharkhand News in Hindi,झारखंड समाचार, खबरें https://ift.tt/2S9JHA7
from Jharkhand झारखंड News, Jharkhand News in Hindi,झारखंड समाचार, खबरें https://ift.tt/2S9JHA7
No comments: