Breaking

पत्नी को छोड़ने वाले एनआरआई पति के खिलाफ विधेयक अगले सत्र में : स्वराज

हैदराबाद, 28 नवंबर (भाषा) विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बुधवार को कहा कि अपनी पत्नी को छोड़ने वाले भगोड़े एनआरआई पति के मामलों से निबटने के लिए सरकार संसद के शीतकालीन सत्र में एक विधेयक लाएगी। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम संस्थानिक तंत्र की शुरूआत कर चुके हैं, जहां आपने देखा है कि ऐसे एनआरआई पतियों के 25 पासपोर्ट रद्द कर दिए गए हैं। हम इस सत्र में एक विधेयक लाने जा रहे हैं जिसमें उन पतियों के खिलाफ कुछ और प्रावधान किये गए हैं।’’ तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के प्रचार अभियान में हिस्सा लेने हैदराबाद आयीं स्वराज

from Other State News, Other News in Hindi, अन्य राज्य समाचार, अन्य राज्य खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2Q1zUj1

No comments:

Powered by Blogger.