Breaking

आंध्र प्रदेश: विधायक और टीडीपी नेताओं की हत्या के विरोध में थाने में लगाई आग

आंध प्रदेश के विशाखापत्तनम में तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के एक विधायक समेत दो नेताओं की हत्या के बाद प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। अराकु से विधायक सिवेरी सोमा और टीडीपी नेता किदारी सर्वेश्वर राव की हत्या के बाद गुस्साए लोगों ने शनिवार को डुंब्रीगुड़ा थाने में आग लगा दी। बता दें कि इन दोनों को नक्सलियों से गोली मार दी, जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।

from Other State News, Other News in Hindi, अन्य राज्य समाचार, अन्य राज्य खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2Dqoj7r

No comments:

Powered by Blogger.