सुहाने मौसम ने दी राहत, धूल-प्रदूषण हुआ कम
समय से पहले भारत के अधिकतर हिस्सों में पहुंचे मॉनसून ने दिल्ली के मौसम को भी सुहाना कर दिया है। प्री मॉनसून और मॉनसून की बारिश की वजह से दिल्ली के वातावरण से धूल और प्रदूषण कम हो गया है। इससे एयर क्वॉलिटी इंडेक्स में भी सुधार हुआ है। मौसम विभाग ने आसार जताया है कि आनेवाले तीन-चार दिन हल्की फुल्की बूंदाबांदी होती रहेगी।
from Delhi News, Delhi News in Hindi, दिल्ली समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/2Nd4ql9
from Delhi News, Delhi News in Hindi, दिल्ली समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/2Nd4ql9
No comments: