Breaking

छपरा: अलग तरह के काम के लिए हो रहा है Whats App ग्रुप का इस्तेमाल



सारण के एसपी हरकिशोर राय भी मानते हैं यह ग्रुप अच्छा काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि वो न केवल इस ग्रुप को प्रोत्साहित करते हैं बल्कि उनके पास आने वाली समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई भी करते हैं.



छपरा जिले के कुछ उत्साही युवाओं ने व्हॉट्सएप ग्रुप के जरिए लोगों को न्याय दिलाने की पहल शुरू की है. इन युवाओं ने एक व्हॉट्सएप ग्रुप बनाया है जिसमें जिले के तमाम अधिकारियों के साथ सूबे के भी कुछ वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं. व्हॉट्सएप ग्रुप के जरिए स्थानीय समस्याओं को प्रशासन और सरकार के समक्ष रखा जाता है. इन समस्याओं पर तुरंत कार्रवाई भी की जाती है. जिला प्रशासन ने भी युवाओं की इस पहल की सराहना की है.

ग्रुप में लगभग 4000 सदस्य हैं. इनका काम अपने आसपास के समस्याओं को सरकार के सामने रखने के साथ उसको फॉलो करना भी है. समस्याओं के निराकरण के अलावा यह ग्रुप सामाजिक सौहार्द को कायम रखने में भी मददगार साबित हो रहा है.

सारण के एसपी हरकिशोर राय भी मानते हैं यह ग्रुप अच्छा काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि वो न केवल इस ग्रुप को प्रोत्साहित करते हैं बल्कि उनके पास आने वाली समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई भी करते हैं. एसपी का मानना है कि प्रशासन के सूत्र सीमित हैं ऐसे में ग्रुप प्रशासन की अपरोक्ष रूप से सहायता कर रहा है.

ग्रुप के सदस्य सूचनाओं का आदान-प्रदान करने के अलावा मौका पड़ने पर आर्थिक रुप से कमजोर और असहाय लोगों की मदद के लिए भी आगे आ रहे हैं. आज जब सोशल मीडिया के गलत इस्तेमाल को लेकर बहस चल रही है ऐसे में छपरा के युवाओं ने साफ कर दिया है कि सोशल मीडिया का केवल गलत इस्तेमाल नहीं होता चाहें तो इस आम लोगों के लिए भी मददगार बनाया जा सकता है.

from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/2IeAXHO

No comments:

Powered by Blogger.