Breaking

इस महिला ने मिलवाया दो दुश्मन देशों को, तानाशाह की है सबसे भरोसेमंद

नॉर्थ कोरियन लीडर किम जोन्ग उन ने साउथ कोरिया की जमीन पर कदम रख शुक्रवार को नया इतिहास रच दिया है। 65 साल बाद कोई नॉर्थ कोरियाई लीडर यहां पहुंचा। पर सवाल एक ही खड़ा हो रहा है कि इन दुश्मन देशों के बीच दोस्ती की शुरुआत की आखिरी हुई कैसे। इन दोनों देशों को साथ लाने में अहम भूमिका एक महिला ने निभाई है। वो कोई और नहीं, बल्कि तानाशाह की बहन यो जोन्ग हो हैं, जो उनके सबसे भरोसेमंद लोगों में से एक हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2JwSKXL

No comments:

Powered by Blogger.