Breaking

मां ने बेटे के हाथ-पांव बांधकर पीट-पीट कर दी उसकी हत्या, बच्चे का कसूर सिर्फ इतना था

हरलाखी(बिहार)। मधुवनी के हरलाखी में एक 12 वर्षीय बालक को सौतेली मां ने हाथ पांव बांधकर पीट-पीट कर हत्या कर दी। घटना शुक्रवार को देर रात की बताई जा रही है। मृतक बालक ललित मंडल के पुत्र विकास कुमार मंडल था। मिली जानकारी के अनुुुुसार मृतक बालक शुक्रवार की दोपहर हरलाखी में एक दुकान से कोई सामान दुकानदार को बिना बताये उठा लिया था। तत्काल दुकानदार ने बालक को पकड़कर उसके सौतेली मां संगीता देवी के हवाले कर दिया। सौतेली मां को पहले भी उसकी कई शिकायत मिलने के कारण काफी आक्रोशित थी। घर ले जाकर बालक के पांव-हाथ बांध कर पीटना शुरू कर दिया।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2FpQy1q

No comments:

Powered by Blogger.