![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnail/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2018/04/25//controversial-guru-2_1524.jpg)
नाबालिग शिष्या से दुष्कर्म के मामले में आसाराम को दोषी करार दिया गया है। लोगों की आस्था से खिलवाड़ के चलते आसाराम के अपराध को ज्यादा गंभीर माना गया। हालांकि, ये पहला मौका नहीं है, जब लोगों की आस्था से इस तरह का खिलवाड़ हुआ है। दुनिया में ऐसे और भी कई मामले में हैं, जब धर्म की आड़ में ऐसे अपराध को अंजाम दिया गया और वो काफी वक्त बाद दुनिया के सामने आए। चिली के चर्च में बच्चों के यौन शोषण का मामला हो या फिर बौद्ध भिक्षु द्वारा नाबालिग से रेप का मामल हो। इन सभी मामलों में आस्था से खिलवाड़ किया गया।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करेंfrom दैनिक भास्कर https://ift.tt/2Kd0L4Z
No comments: