![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnail/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2018/04/29//vzxcvxzcv_1524964919.jpg)
पटना। कंकड़बाग के टेंपो स्टैंड के पास स्थित झोपड़पट्टी में शनिवार की सुबह तकरीबन 9 बजे खाना बनाने के दौरान आग लग गई। हवा तेज होने के कारण देखते ही देखते आग फैल गई। तकरीबन 40 झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। कंकड़बाग और लोदीपुर फायर स्टेशन से मौके पर पहुंचे 5 दमकल ने लगातार दो घंटे के ऑपरेशन के बाद आग पर काबू पाया। ललित मल्लिक की झोपड़ी में भी कुछ भी शेष नहीं बचा। आग बुझने के बाद ललित अपनी पत्नी निर्मला देवी के साथ झोपड़ी में राख हो चुके सामान को हटा हटाकर देख रहे थे।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करेंfrom दैनिक भास्कर https://ift.tt/2KlqWGQ
No comments: