![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnail/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2018/04/29//gfsdgfgdfgdf_1524967236.jpg)
औरंगाबाद नगर(बिहार)। इधर छोटी बहन घर में शादी के सात फेरे ले रही थी। उधर बीमारी व आर्थिक तंगी से तंग आ चुका बड़ा भाई आधी रात में चलती ट्रेन के आगे छलांग लगाकर अपनी जान दे दी। मामला ओबरा थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव का है। मृतक 30 वर्षीय लक्ष्मण प्रसाद गुप्ता उसी गांव के दशरथ साव का बेटा था। घटना के पीछे आर्थिक तंगी व बीमारी को कारण बताया जा रहा है। रेलवे पुलिस ने शंकरपुर रेलवे ट्रैक से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया है। घटना के बाद से घर का खुशी मातम में तब्दील हो गया।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करेंfrom दैनिक भास्कर https://ift.tt/2FqmeUx
No comments: